< Back
Lead Story
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 449 अंक की उछाल
Lead Story

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 449 अंक की उछाल

स्वदेश डेस्क
|
22 Dec 2021 12:45 PM IST

मुंबई। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी कायम है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 449.23 अंकों की उछाल के साथ 56,768.24 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 134.95 अंकों की तेजी के साथ 16,905.80 के स्तर पर खुला।

बाजार के शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑटो और रियलटी के साथ बैंकिंग शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही है। इन्हीं के दम पर बाजार में तेजी देखी जा रही है और निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बैंकिंग स्टॉक्स बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक का शेयर 3 फीसदी बढ़ा है।उल्लेखनीय है कि कल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 56,319.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 156.65 अंक यानी 0.94 फीसदी उछलकर 16,770.85 अंक पर बंद हुआ था।

Similar Posts