< Back
Lead Story
शेयर मार्केट में आज फिर से गिरावट, सिर्फ तीन कंपनियों के शेयर हरे निशान में हुए बंद
Lead Story

Share Market Update: शेयर मार्केट में आज फिर से गिरावट, सिर्फ तीन कंपनियों के शेयर हरे निशान में हुए बंद

Deepika Pal
|
19 Dec 2024 7:17 PM IST

शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स में 1.20% की गिरावट देखी गई जो लगातार अब तक की कई गिरावट में ज्यादा है।

Share Market Update: हफ्ते की शुरुआत के साथ ही शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही है। बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स में 1.20% की गिरावट देखी गई जो लगातार अब तक की कई गिरावट में ज्यादा है। इसके अलावा आज मार्केट में तीन कंपनियों के लिए दिन अच्छा साबित हुआ है।

बुधवार को कैसा रहा मार्केट

आपको बताते चलें कि, बुधवार को सेंसेक्स 80,182.20 पर बंद हुआ था. यह दिन के निचले स्तर 79,020.08 तक पहुंच गया. निफ्टी भी 329 अंक गिरकर 23,870.30 पर पहुंच गया. बाजार ने कुछ नुकसान की भरपाई की और अंत में सेंसेक्स 964 अंक गिरकर 79,218.05 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 247 अंक गिरकर 23,951.70 पर बंद हुआ।

इन तीन कंपनियों को मिली हरी झंडी

आपको बताते चलें कि, आज शेयर बाजार की बात की जाए तो तीन कंपनियों के लिए दिन अच्छा रहा है। सेंसेक्स में सिर्फ तीन स्टॉक पहला सन फार्मा, दुसरा पावरग्रिड और तीसरा HUL हरे निशान में बंद हुए. बाकी सभी 27 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. बजाज फिनसर्व 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा। इसके अलावा BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.28 फीसदी की गिरावट आई।

Similar Posts