< Back
Lead Story
छठ के गीतों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों के इन गानों में शारदा सिन्हा जी दे चुकी आवाज, सुनिए
Lead Story

Sharda Sinha Songs: छठ के गीतों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों के इन गानों में शारदा सिन्हा जी दे चुकी आवाज, सुनिए

Deepika Pal
|
6 Nov 2024 7:12 PM IST

छठ पर्व के गीतों में शारदा सिन्हा जी की आवाज हर किसी का मन मोह लेती थी वहीं पर बॉलीवुड फिल्मों के कई गानों में उनकी आवाज सुनी जाती है।

Sharda Sinha Songs: बिहार की शान और स्वर कोकिला कही जाने वाली लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन से जहां पर काफी झटका लगा है वहीं पर उनका जाना केवल भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बॉलीवुड के लिए भी झटका साबित हुआ है। यहां पर छठ पर्व के गीतों में शारदा सिन्हा जी की आवाज हर किसी का मन मोह लेती थी वहीं पर बॉलीवुड फिल्मों के कई गानों में उनकी आवाज सुनी जाती है। एक से बढ़कर एक गाने आज भी लोग सुनते आ रहे है।

शारदा जी के गानें आज भी है सुपरहिट

1-कहे तोसे सजना

बॉलीवुड फिल्मों के गाने की लिस्ट में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कहे तोसे सजना’आता है जिसमें एक्टर सलमान खान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री नजर आई थी। यह फिल्म और गाना आज भी अलग छाप छोड़ देता है।

2-बाबुल जो तुमने सिखाया

एक्टर सलमान खान की एक और फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का गाना ‘बाबुल जो तुमने सिखाया’ शारदा जी की आवाज में आज भी बड़ा शानदार लगता है। यह गाना शादी के बाद बिदाई के गानों में सबसे बेस्ट है।

3-‘तार बिजली से पतले’

बॉलीवुड की एक और साल 2012 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गाना ‘तार बिजली से पतले’ भी गाया है. ये गाना आज भी बेहद पसंद किया जाता है। शादी के समय में इस गानें को हंसी -ठिठोली के तौर पर गुनगुनाया जाता है।

4-हे छठी मईया

छठ पर्व के मौके पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना ‘हे छठी मइया’ है. ये गीत हर साल इस पावन पर्व पर खूब सुना जाता है और छठ पूजा के माहौल में चार चांद लगा देता है।

5-पहिले पहिल छठी मईया

छठ पर्व पर एक और गाना बेहद सुना जाता है ‘पहिले पहिल छठी मईया’ लोगों के दिलों में खास जगह रखता है. ये गीत करीब 5 मिनट का है और छठ की भावना को बेहद खूबसूरती से बयां करता है। इस लोक गीत में छठ पर्व की मिठास और संस्कृति झलकती है।

Similar Posts