< Back
Lead Story
महाराष्ट्र चुनाव में MVA की हार के बाद आया शरद पवार का बयान , कहा - NCP का संस्थापक कौन हैं
Lead Story

Sharad Pawar: महाराष्ट्र चुनाव में MVA की हार के बाद आया शरद पवार का बयान , कहा - NCP का संस्थापक कौन हैं

Deepika Pal
|
24 Nov 2024 7:00 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में महाविकास अघाड़ी दल को हार मिली है। इस पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी मुख्य शरद पवार का बयान सामने आया है।

Sharad Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद महायुति को जीत मिली है वहीं पर महाविकास अघाड़ी दल को हार मिली है। इस पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी मुख्य शरद पवार का बयान सामने आया है। जो उन्होंने अपनी हार को स्वीकारते हुए कहा कि, पार्टी की नींव बाकी है नतीजों को देखते हुए और काम करने की जरूरत है।

नए जोश के साथ आएंगे जनता के पास

यहां पर NCP-SP प्रमुख शरद पवार ने कहा, "हम कई सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ, लेकिन अब जब हुआ है, तो हम इस पर विचार करेंगे, समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए जोश के साथ लोगों के सामने जाएंगे। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा किया है, चाहे मेरी पार्टी हो, शिवसेना (UBT) हो या कांग्रेस, सभी ने सामूहिक प्रयास किए, लेकिन परिणाम हमारे प्रयासों के अनुरूप नहीं रहे, कहीं भी समन्वय की कमी नहीं थी।"

युगेंद्र पवार को उतारना कोई गलत फैसला नहीं

यहां पर आगे अपने बयान में कहा कि ,हर कोई जानता है कि एनसीपी संस्थापक कौन हैं। मैंने बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारकर कोई गलत निर्णय नहीं लिया था। यहां से किसी को तो चुनाव लड़ना ही था। अजीत पवार के खिलाफ मुकाबला युगेंद्र ने किया है।


कैसा रहा चुनाव का नतीजा

आपको बताते चलें कि, नतीजों में 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति को 235 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी को 54 सीटें मिली हैं। इसमें कांग्रेस को 16, शिवसेना उद्धव को 20 और एनसीपी शरद को महज 10 सीटों पर जीत मिल सकी। इसके अलावा अजित गुट को शरद गुट के 12 सीटों के मुकाबले 39 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

Similar Posts