< Back
Lead Story
जानलेवा हमले के बाद बदली सुरक्षा टीम, रोनित रॉय की एजेंसी को मिली जिम्मेदारी…
Lead Story

सैफ अली खान 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज: जानलेवा हमले के बाद बदली सुरक्षा टीम, रोनित रॉय की एजेंसी को मिली जिम्मेदारी…

Swadesh Digital
|
21 Jan 2025 6:25 PM IST

मुंबई, 20 जनवरी: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सैफ पर 15 जनवरी की रात चाकू से जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गले और रीढ़ में चोटें लगने के बाद सैफ ने ऑटो रिक्शा लेकर अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया था। उनकी सर्जरी सफल रही, और अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

खुद चलकर घर पहुंचे सैफ

अस्पताल से छुट्टी के बाद सैफ अली खान ने घर पहुंचने में लगभग 15 मिनट का समय लिया। सफेद शर्ट, नीली जींस और काले चश्मे में नजर आए सैफ ने रास्ते में अपने प्रशंसकों का मुस्कुराकर अभिवादन किया। घर पहुंचकर वे खुद ही कार से उतरकर अपनी नई बिल्डिंग "फॉर्च्यून हाइट्स" में दाखिल हुए।

सैफ ने अब "सतगुरु शरण अपार्टमेंट" छोड़ दिया है, जहां यह हमला हुआ था। फॉर्च्यून हाइट्स में उनका ऑफिस है, जिसे अस्थायी रूप से उनका नया निवास बनाया गया है। उनके घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं।

सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय की एजेंसी को सौंपी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद सैफ ने अपनी सुरक्षा टीम बदलने का निर्णय लिया है। अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अभिनेता रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को सौंपी गई है। यह एजेंसी अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, और आमिर खान जैसे बड़े सितारों को भी सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है।

तड़के 3 बजे पुलिस ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट

मुंबई पुलिस ने मंगलवार तड़के घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। आरोपी शरीफुल को बांद्रा स्टेशन से लेकर सैफ की सोसाइटी तक ले जाया गया। पुलिस ने घटना को ठीक वैसे ही दोहराया, जैसा हमले के समय हुआ था। फॉरेंसिक टीम ने 19 फिंगरप्रिंट्स जुटाए।

हमले के मुख्य बिंदु और पुलिस के खुलासे:

चोरी का इरादा: आरोपी शरीफुल ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घुसा था। उसने इमारत की 8वीं मंजिल से 12वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए पाइप का सहारा लिया।

बैकडोर से एंट्री: पूरी बिल्डिंग में सैफ अली खान के फ्लैट का बैकडोर ही खुला था, जिससे आरोपी ने बाथरूम की खिड़की के जरिए अंदर घुसने का रास्ता बनाया।

बॉलीवुड स्टार का घर होने की जानकारी नहीं: शरीफुल ने कहा कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ है। घटना के बाद खबरों से उसे सच्चाई का पता चला।

आरोपी की गिरफ्तारी और बैकग्राउंड:

शरीफुल, जो बांग्लादेश में कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है, को 19 जनवरी की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को फिलहाल 5 दिन की रिमांड पर रखा गया है।

सैफ अली खान पर हुए इस हमले ने बॉलीवुड और उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया है। सैफ की शीघ्र रिकवरी के साथ, उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाया गया है।

Similar Posts