< Back
Lead Story
Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर में एक हफ्ते के लिए बंद हुए स्कूल-कॉलेज समेत मदरसे, आदेश जारी
Lead Story

Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर में एक हफ्ते के लिए बंद हुए स्कूल-कॉलेज समेत मदरसे, आदेश जारी

Deepika Pal
|
24 July 2024 8:07 PM IST

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल कॉलेज और मदरसे को 8 दिन तक के लिए बंद करने का फैसला किया है।

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल कॉलेज और मदरसे को एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला किया है। जिसे लेकर नोटिस में कहा गया है कि, आदेश का पालन करना जरूरी है अन्यथा नहीं मानने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

22 जुलाई से शुरू हो चुकी है कांवड़ यात्रा

आपको बताते चलें कि, कांवर यात्रा की शुरुआत सावन के पहले सोमवार से हो चुकी है जिसे लेकर बड़ी संख्या में कांवड़िए निकल चुके हैं। यहां पर हरिद्वार से पवित्र कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालु उत्तराखंड बार्डर से मुजफ्फरनगर जिले में प्रवेश कर रहे हैं। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में भी धीरे-धीरे आवागमन के अधिकतर रास्ते बंद होते जा रहे हैं।

2 अगस्त तक बंद रहेगा स्कूल

कावड़ यात्रा में कांवड़िए की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले के डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं मदरसा बोर्ड और डिग्री कालेज एवं तकनीकी संस्थाओं में 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद करने का फैसला किया है। अगर इस अवधि के दौरान कोई भी स्कूल खुल पाया जाता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts