< Back
Lead Story
Sawan Shivratri 2024: आज है सावन शिवरात्रि, भूलकर न करें ये काम, भोले बाबा हो जाएंगे नाराज
Lead Story

Sawan Shivratri 2024: आज है सावन शिवरात्रि, भूलकर न करें ये काम, भोले बाबा हो जाएंगे नाराज

Jagdeesh Kumar
|
2 Aug 2024 7:30 AM IST

इस साल सावन की शिवरात्रि आज यानी 02 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन का दिन माना जाता है।

Sawan Shivratri Ke Upay: सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि और सावन का पूरा महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। सावन महीने के मासिक शिवरात्रि का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस साल सावन की शिवरात्रि आज यानी 02 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन का दिन माना जाता है। इस दिन शिव जी का जलाभिषेक और पूजन करने से सारी मनोकामनाएं सिध्द हो जाती है।

सावन शिवरात्रि 2024 का शुभ मुहूर्त

उदया तिथि के अनुसार 02 अगस्त को शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज यानी 02 अगस्त को दोपहर के तीन बजकर 26 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी।

शिवरात्रि के दिन क्या करें?

सावन शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है साथ ही मंत्र जाप, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। इसके अलावा पूर्ण मन से व्रत और पूजा पाठन करने से जीवन में सुख और समृद्धि मिलती है। साथ ही वैवाहिक जीवन में सुख शांति और संतान पक्ष में खुशहाली भी आती है।

सावन शिवरात्रि के दिन न करें ये कार्य

  • पूरे सावन में सात्विक भोजन करना शुभ होता है। लेकिन, फिर भी खासकर इस दिन भोजन में लहसुन और प्याज आदि का प्रयोग न करें।
  • सावन शिवरात्रि के दिन घर का माहौल भी पूरी तरह से शुद्ध और पवित्र रखना चाहिए इसलिए कोशिश करें कि घर का कोई भी सदस्य इस दिन तामसिक भोजन और शराब आदि का सेवन न करें।
  • सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा में तुलसी दल, सिंदूर या श्रृंगार की कोई भी वस्तु, टूटे चावल और काले तिल न चढ़ाएं।
  • इस दिन झूठ बोलने या किसी के बारे में झूठी शिकायत करने से बचना चाहिए। इसके अलावा कोशिश करना चाहिए की किसी से वाद - विवाद न हो।
  • सावन शिवरात्रि में दिन में भूलकर भी नहीं सोना चाहिए। यदि आपने व्रत रखा है तो संध्या में पूजा - पाठ के बाद ही प्रसाद ग्रहण करें।
Similar Posts