< Back
Lead Story
Saurabh Valmiki Murder Case : सौरभ वाल्मीकि के हत्यारों पर कई मामले दर्ज, मकान कब्ज़ा और सट्टा से कमाते थे पैसा

Saurabh Valmiki Murder Case

Lead Story

Saurabh Valmiki Murder Case : सौरभ वाल्मीकि के हत्यारों पर कई मामले दर्ज, मकान कब्ज़ा और सट्टा से कमाते थे पैसा

Gurjeet Kaur
|
8 July 2024 1:38 PM IST

Saurabh Valmiki Murder Case : इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

Saurabh Valmiki Murder Case : मध्यप्रदेश। भिंड के सौरभ वाल्मीकि मर्डर केस को लेकर लोगों में आक्रोश है। पुलिस - प्रशासन द्वारा आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है लेकिन आरोपियों के बारे में जो खुलासे हो रहे हैं वो वाकई चौकाने वाले हैं।

कुछ दिन पहले सौरभ वाल्मीकि नाम के एक 17 साल के लड़के को पीट - पीट कर अधमरा कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मुकद्दर खान, साहिल खान, आदिल खान और अमन उर्फ लड्डू यादव मुख्य आरोपी हैं। जब सौरभ वाल्मीकि अपने चाचा संदीप वाल्मीकि के साथ एक दुकान पर दूध पीने गया था तभी चारों ने लाठी - डंडों से उस पर हमला कर दिया था।

आरोपियों द्वारा किये हमले के बाद संदीप और सौरभ दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। सौरभ की हालत गंभीर थी जिसके बाद उसे ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। बीते शुक्रवार को सौरभ की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद से भिंड में वाल्मीकि समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे।

आदतन अपराधी है आरोपी :

इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुकद्दर खान पर तीन वहीं आदिल खान पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मोहल्ले में मुकद्दर खान ने कई मकानों पर कब्जा कर रखा था। ये आरोपी क्षेत्र में जुआ और सट्टे का कारोबार भी करते थे। सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों की कुछ राजनीतिक लोगों तक भी पहुंच है इस कारण क्षेत्र में इनका दबदबा है।

Similar Posts