< Back
Lead Story
LPG Cylinder Price: खुशखबरी! सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानिए आपके शहर में कितनी घटी कीमत?
Lead Story

LPG Cylinder Price: खुशखबरी! सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानिए आपके शहर में कितनी घटी कीमत?

Jagdeesh Kumar
|
1 July 2024 10:04 AM IST

तेल कंपनियों ने आम आदमी को राहत दी है। 1 जुलाई से गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये कमी की गई है।

LPG Cylinder Price: LPG सिलेंडर की कीमत कम हो गई है। तेल कंपनियों ने आम आदमी को राहत दी है। 1 जुलाई से गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये कमी की गई है। हालांकि कीमत मात्र कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए कम हुई है। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पिछले 4 महीने से स्थिर है।

जानिए महानगरों में गैस सिलेंडर की नई कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1646 रुपये में मिलेगा जबकि पहले 1676 रूपये में मिलता था। वहीं कोलकाता में नीला सिलेंडर अब 1756 रुपए में मिलेगा, पहले इसके दाम 1787 रुपये थे। मुंबई में सिलेंडर 1629 रुपए से 31 रुपए कम हो कर 1598 रुपये का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपये का मिल रहा है।

लगातार चौथे महीने कम हुई कीमत

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में लगातार 4 महीने से कटौती की जा रही है। अप्रैल माह में कंपनियों ने 31.50 रुपये, जून में 69.50 रूपये और अब जुलाई में 30 रूपये की कटौती की गई है। दूसरे ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कई महीनों से स्थिर हैं। इसमें आखिरी बार 9 मार्च, 2024 को 100 रुपये की कटौती की गई थी।

MP के शहरों में क्या है कीमत?

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां राजधानी भोपाल में 1651 रूपये में कॉमर्शियल सिलेंडर मिल रहा है। वहीं 1873.50 रूपये, इंदौर में 1753 रूपये और जबलपुर में 1864 रूपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है।

Similar Posts