< Back
Lead Story
विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ मारपीट, गला दबाने का भी किया गया प्रयास
Lead Story

सैलाना: विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ मारपीट, गला दबाने का भी किया गया प्रयास

Jagdeesh Kumar
|
19 Feb 2025 9:29 AM IST

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने वीडियो जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि मेरा गला दबाने का प्रयास किया गया।

रतलाम की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। डोडियार मध्य प्रदेश में एक मात्र जायस पार्टी के विधायक हैं। ताजा मामला बीती रात मंगलवार का है, जब विधायक शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ ली। विधायक ने वीडियो जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि मेरा गला दबाने का प्रयास किया गया। मेरे और मेरे साथियों के साथ मारपीट की गई।

क्या है पूरा मामला

मामला रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के छावनी छोड़िया गांव की है। जहां विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने साथियों के साथ पहुंचे और एक शराब से भरी पिकअप गाड़ी को रोक लिया। उसके बाद ड्राइवर और क्लीनर के पास पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान विधायक डोडियार के साथ भी मारपीट हो गई।

दोनों पक्ष पहुंच गए थाने

विधायक डोडियार पहले शिवगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी मेडिकल जांच के लिए रुके उसके बाद सीधे थाने पहुंच गए। जहां पिकअप ड्राइवर और क्लीनर भी पहुंचे। मामले को बढ़ता देख रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में जांच के आदेश दिए।

कमलेश्वर डोडियार ने जारी किया वीडियो

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो कहते हैं कि पिछले 6 - 7 दिनों से वो अवैध शराब के खिलाफ काम कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने सीएम और उनके अधिकारियों को पत्र भी लिख चुके हैं। बीती रात की घटना भी इसी अभियान का हिस्सा थी।

पिकअप वाहन की परमिट थी

पुलिस जांच में पता चला कि जिस पिकअप गाड़ी की शराब को विधायक अवैध बता रहे हैं उनके पास वैध परमिट थी। गाड़ी में 130 पेटी अंग्रेजी शराब भरी थी जो की जावरा सरकारी वेयरहाउस से बजाना के केलकच्छ जा रही थी। हालांकि अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Similar Posts