< Back
Lead Story
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जुर्म भी कबूला
Lead Story

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जुर्म भी कबूला

Jagdeesh Kumar
|
19 Jan 2025 7:01 AM IST

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विजय दास बताया जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विजय दास बताया जा रहा है, जो कि हीरानंदी इलाके में रहकर रेस्तरां में वेटर का काम करता है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस के सामने आरोपी ने जुर्म कबूल भी कर लिया है।

कोर्ट में रिमांड के लिए होगी पेशी

आपको बता दे यह वही आरोपी है जो सैफ करीना के घर के बाहर सीढ़ियों से जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था। आरोपी को रविवार तड़के ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे लेबर कैंप से गिरफ्तार किया है। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो आरोपी के पहचान को लेकर भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

संदिग्ध को दुर्ग से पकड़ा

वहीं, एक संदिग्ध को भी दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। जो कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था, उसी समय दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई सूचना और आरोपी की फोटो के आधार पर की गई।

16 जनवरी की सुबह हुआ था हमला

16 जनवरी की सुबह करीब 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा अपार्टमेंट में अनजान व्यक्ति घुस गया जिसे महिला कर्मचारियों ने देख लिया और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर जब सैफ अली खान बाहर आए तो उस व्यक्ति से उनकी हाथापाई हुई। जिसमें आरोपी ने सैफ पर चाकू से 6 बार हमला किया, जिससे एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें तुंरत लीलावती अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई, फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं।

Similar Posts