< Back
Lead Story
भारत की अखंडता से कभी समझौता नहीं होगा, बलिदान भी व्यर्थ नहीं जाएगा : मोदी
Lead Story

भारत की अखंडता से कभी समझौता नहीं होगा, बलिदान भी व्यर्थ नहीं जाएगा : मोदी

Swadesh Digital
|
17 Jun 2020 4:07 PM IST

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद होने वाले भारतीय जवानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं देश को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं। हमारे लिए देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। भारत शांति चाहता है, लेकिन माकूल जवाब देने का सामर्थ रखता है।'

शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है। भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा।'

शून्य से नीचे के तापमान की वजह से घायल जवान हुए शहीद

भारतीय सेना ने मंगलवार रात को बयान जारी कर कहा कि संघर्ष वाली जगह पर बुरी तरह घायल होने और शून्य से नीचे के तापमान की वजह से 17 घायल जवान शहीद हो गए, जिससे अब तक संघर्ष में शहीद होने वाले कुल जवानों की संख्या 20 हो गई है। इसके अलावा झड़प में घायल हुए चार सैनिक गंभीर हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Similar Posts