< Back
Lead Story
रूस ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- सहयोग बंद किया तो भारत में गिरा देंगे स्पेस सेंटर
Lead Story

रूस ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- सहयोग बंद किया तो भारत में गिरा देंगे स्पेस सेंटर

स्वदेश डेस्क
|
26 Feb 2022 2:49 PM IST

मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर कड़ी पाबंदियां लगाने की बात कही है। बाइडेन ने कहा की यदि उनके समकक्ष रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नहीं रोका गया तो वे और आगे बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा की यदि रूस ने नाटो देशों पर हमला किया तो अमरीका हस्तक्षेप करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकोमोस के चीफ दिमित्रि रोगोजिन ने जवाब दिया है। रोगोजिन ने कहा की अगर वॉशिंगटन ने सहयोग करना बंद किया, तो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISIS) को अनियंत्रित डोरबिट से कौन बचाएगा?

जानकारी के अनुसार, रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकोमोस के प्रमुख दिमित्रि रोगोजिन ने अमेरिका को धमकी भरे लहजे में चेतवानी देते हुए कहा की गर आप हमारे साथ सहयोग को रोकते हैं, तो आईएसएस को अनियंत्रित रूप से परिक्रमा करने और संयुक्त राज्य या यूरोप में गिरने से कौन बचाएगा?' रोगोजिन ने एक ट्वीट थ्रेड में धमकी भरे लहजे में कहा- 'रूस के पास भारत और चीन के लिए 500 टन के ढांचे को छोड़ने का विकल्प भी है। '

रोगोजिन ने आगे कहा कि 'आईएसएस रूस के ऊपर से नहीं उड़ता है, इसलिए सभी जोखिम आपके हवाले हैं. क्या आप उनके लिए तैयार हैं?' उन्होंने आगे कहा कि ' या तो हम साथ काम करें जिसके लिए अमेरिका को फौरन ही पाबंदियां हटानी होगी या फिर हम साथ काम नहीं करेंगे और हम खुद का ही स्टेशन स्थापित करेंगे।'

Similar Posts