< Back
Lead Story
रोहित, पांड्या ने फैंस के साथ किया डांस, जश्न में डूबी दिल्ली, अब टीम इंडिया करेगी PM मोदी से मुलाकात
Lead Story

रोहित, पांड्या ने फैंस के साथ किया डांस, जश्न में डूबी दिल्ली, अब टीम इंडिया करेगी PM मोदी से मुलाकात

Jagdeesh Kumar
|
4 July 2024 10:56 AM IST

एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल पहुंची। यहां भी खूब आवभगत हुई। एक खास तरीके का केक भी तैयार किया गया।

विश्व विजेता भारतीय टीम अपने वतन भारत लौटकर आ गई है। दिल्ली एयरपोर्ट में फैंस ने भारतीय टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया। एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल पहुंची। यहां भी टीम इंडिया की खूब आवभगत हुई। एक खास तरीके का केक भी तैयार किया गया। केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है। केक के ऊपर चॉकलेट की ट्राफी बनाई गई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने इस खास केक को कट किया।

BCCI ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा कि टीम इंडिया की जीत का जश्न बारबाडोस से शुरू हुआ और दिल्ली फिर मुंबई तक जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों के आने के बाद दिल्ली के एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस ने उनका स्वागत किया। ढोल नगाड़े की धुन में कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम ट्रॉफी के साथ झूमती दिखी। हार्दिक पांड्या ने भी फैंस के साथ डांस किया।

Jubilation in the air 🥳

The #T20WorldCup Champions have arrived in New Delhi! 🛬

Presenting raw emotions of Captain @ImRo45 -led #TeamIndia's arrival filled with celebrations 👏👏 pic.twitter.com/EYrpJehjzj

— BCCI (@BCCI) July 4, 2024

पीएम मोदी से मिलने पहुंची टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है। जहां अब टीम इंडिया पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। टीम के साथ पूरा स्टाफ भी मौजूद रहेगा। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

Similar Posts