< Back
Lead Story
जय शाह के बाद क्या ये शख्स संभालेगा BCCI के सचिव का पद, पूर्व राजनेता अरुण जेटली से है संबंध
Lead Story

जय शाह के बाद क्या ये शख्स संभालेगा BCCI के सचिव का पद, पूर्व राजनेता अरुण जेटली से है संबंध

Deepika Pal
|
4 Nov 2024 7:05 PM IST

जय शाह के आईसीसी के बनने के बाद अब इस बीसीसीआई सचिव के पद को कौन संभालेगा इसे लेकर के कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं।

New BCCI Secretary: क्रिकेट जगत में बीसीसीआई के सचिव पद को लेकर नए नाम की चर्चा अब शुरू हो गई है । जय शाह के आईसीसी के बनने के बाद अब इस बीसीसीआई सचिव के पद को कौन संभालेगा इसे लेकर के कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। बता दें कि,1 दिसंबर से वर्तमान बीसीसीआई सचिव का पद जय शाह छोड़ने वाले है जिसकी जगह कोई न कोई लेगा।

रेस में सबसे आगे हैं रोहन जेटली का नाम

एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव के पद को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा अच्छा नाम दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का आया है इसके अलावा इस लिस्ट में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल का नाम भी बीसीसीआई सचिव की रेस में नाम है।

कौन है रोहन जेटली

यहां पर बीसीसीआई सचिन की लिस्ट में रोहन जेटली का नाम सामने आया है। जो दिवंगत राजनेता अरुण जेटली के बेटे हैं। इन दिनों दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। बरहाल नाम की चर्चा के अलावा इस बात का भी खुलासा किया गया कि जय शाह के रिप्लेसमेंट को लेकर बीसीसीआई में किसी भी तरह की विशेष आम बैठक (SGM) नहीं होगी।

Similar Posts