< Back
Lead Story
महाकुंभ में छाया टेक्नोलॉजी का क्रेज, चाय बना कर पिला रहे है रोबोट
Lead Story

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में छाया टेक्नोलॉजी का क्रेज, चाय बना कर पिला रहे है रोबोट

Deepika Pal
|
23 Jan 2025 8:24 PM IST

उबर की ई-बाइक्स सेवा के बाद अब रोबोट की टेक्नोलॉजी की जानकारी मिली है जो सभी को चाय बनाकर पिला रहे हैं।

Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में इन दिनों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु और साधुगण स्नान कर रहे है। उबर की ई-बाइक्स सेवा के बाद अब रोबोट की टेक्नोलॉजी की जानकारी मिली है जो सभी को चाय बनाकर पिला रहे हैं। इस बात की जानकारी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है।

प्रोफेसर तरुण खन्ना के ब्लॉग को किया पोस्ट

आपको बताते चलें कि, फेमस बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने यह इन्सायट्स हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना के महाकुंभ को लेकर लिखे अनुभव को शेयर किया है। बताया जा रहा है कि, तरुण खन्ना इस वक्त प्रयागराज के महाकुंभ में है जिन्होंने एक जगह पर चाय प्वाइंट को देखा जहां टेक्नोलॉजी का स्तर बेहद ऊंचा था। यहां चाय रोबोट्स के द्वारा बनाया जाता है और स्वाद में चाय बेस्ट क्लास है। कीमत भी इसकी काफी कम है।

ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला है चाय प्वाइंट

आपको बताते चलें कि, इस अत्याधुनिक चाय प्वाइंट और उसके सहयोगी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने अपनी योजनाओं को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है कि महाकुंभ में 1 करोड़ से ज्यादा चाय के कप बिकेंगे. हर चाय में नंदिनी का दूध होगा।

Similar Posts