< Back
Lead Story
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की हिफाजत करेगा ये ‘रोबोटिक डॉग’, खूबियां जानकर अब रह जाएंगे दंग
Lead Story

Donald Trump Security: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की हिफाजत करेगा ये ‘रोबोटिक डॉग’, खूबियां जानकर अब रह जाएंगे दंग

Deepika Pal
|
10 Nov 2024 10:18 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के ऊपर कई हमले हुए है जिसमें वे बाल - बाल बचे। ट्रंप की सुरक्षा में एक रोबोटिक डॉग कार्य कर रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Donald Trump: अमेरिका में एक बार फिर राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप चुन लिए गए हैं तो वहीं पर आने वाले साल 2025 में उनकी ताजपोशी की जाएगी। 47 वें अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने भारी मतों के साथ कमला हैरिस को हराया था। जीत के बाद से उनकी सुरक्षा में कई इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें कि, ट्रंप के ऊपर कई हमले हुए है जिसमें वे बाल - बाल बचे। ट्रंप की सुरक्षा में एक रोबोटिक डॉग कार्य कर रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में....

ट्रंप की सिक्योरिटी में आया ये डॉग

आपको बताते चलें कि, ट्रंप की सुरक्षा बढ़ने के साथ ही ट्रंप की सिक्योरिटी अब और भी तगड़ी हो गई है। उनकी सिक्योरिटी में सबसे नया सदस्य एक ‘रोबोट डॉग‘ है. इस हाई-टेक कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसमें इसे टहलते हुए देखा जा सकता है।हाल ही में एस्टेट के लॉन में आराम से टहलते हुए देखा गया, जिस पर एक साफ वार्निंग ‘पालतू जानवर न पालें’ का बोर्ड लगा था।

कैसा है ये रोबोटिक डॉग

यहां पर इस रोबोटिक डॉग के बारे में जानकारी देते चले तो, इस रोबोटिक डॉग को बोस्टन डायनेमिक्स नामक कंपनी ने बनाया है. इसमें मॉडर्न सेंसर और टेक्नोलॉजी के साथ एक रिमोट-कंट्रोल सर्विलांस यूनिट है, जिससे इसकी निगरानी की जाती है। बोस्टन डायनेमिक्स नामक कंपनी ने बनाया है. इसमें मॉडर्न सेंसर और टेक्नोलॉजी के साथ एक रिमोट-कंट्रोल सर्विलांस यूनिट है, जिससे इसकी निगरानी की जाती है, हालांकि डॉग की खासियत पूरी तो नहीं बताई गई हैं लेकिन स्पष्ट है कि, यह डॉग ट्रंप की सुरक्षा सही तरह से करेगा।

Similar Posts