< Back
Lead Story
Unnao Accident

Unnao Accident

Lead Story

भोपाल - इंदौर हाइवे पर चार्टेड बस और डंपर आपस में टकराए, ड्राइवर की हालत गंभीर

Gurjeet Kaur
|
28 May 2024 11:43 AM IST

Road Accident On Bhopal - Indore Highway : स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

Road Accident On Bhopal - Indore Highway : मध्यप्रदेश। भोपाल - इंदौर हाइवेपर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी चार्टेड बस एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में बस का ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में कुछ और लोग भी घायल हुए हैं। हादसा डोडी के पास हुआ है जहां एक डंपर खड़ा था। चार्टेड बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई।

हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस हादसे में घायल अन्य लोगों को भी अस्पताल भेजा गया है। ड्राइवर और अन्य घायलों की स्वास्थ की क्या स्थिति है यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, चार्टेड बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रत हो गया।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में स्थानीय लोग ड्राइवर को निकालने की कोशिश करते नजर आ रहें हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई थी। जिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है उनके बयान लेकर पुलिस ने उन्हें रवाना कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Similar Posts