< Back
Lead Story
राजद की बैठक में मचा बवाल, तेजप्रताप यादव को श्याम रजक ने दी गालियां, महासचिव हुए बेहोश
Lead Story

राजद की बैठक में मचा बवाल, तेजप्रताप यादव को श्याम रजक ने दी गालियां, महासचिव हुए बेहोश

स्वदेश डेस्क
|
9 Oct 2022 7:50 PM IST

पटना। राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज बवाल मच गया। पार्टी में नेताओं के बीच हाथापाई और गाली गलौच की खबरें सामने आई है। हंगामे के चलते लालू प्रसाद यादव के बेटे मंत्री तेजप्रताप यादव बैठक को अधूरी छोड़ कर चले गए। उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। इसी महासचिव रजक की अचानक से तबियत बिगाड़ गई। वे बेहोश होगए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तेजप्रताप का कहना है की श्याम रजक ने हमें गंदी-गंदी गालियां दी. जब हमने कल कार्यक्रम के बारे में यहां पूछा. कार्यक्रम के टाइम के बारे में पूछा कि आप टाइम बताइये. इस पर हमारे पीए और हमारी बहन को गाली दी. श्याम रजक का आडियो भी है, जो मैं सोशल मीडिया पर डालूंगा और बिहार की जनता उसको सुनेगी. तेज प्रताप ने कहा कि ऐसे आरएसएस और भाजपाई सोच वाले को संगठन से बाहर करने का काम किया जाएगा।

वहीं तेज प्रताप के आरोपों पर आरजेडी नेता श्याम रजक ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि, "मैं एक बात कहना चाहता हूं कि 'समरथ के होत न कोई दोष गोसाई' जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है, उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं, सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं."

Similar Posts