< Back
Lead Story
RJD ने पीटी थाली, जवाब में JDU ने बजाई ताली, जानें मामला
Lead Story

RJD ने पीटी थाली, जवाब में JDU ने बजाई ताली, जानें मामला

Swadesh Digital
|
7 Jun 2020 2:10 PM IST

पटना। राबड़ी आवास के बाहर सरकार के विरोध में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने थाली बजाकर नीतीश सरकार के साथ केंद्र सरकार और अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध किया।थाली बजाने के लिए राबड़ी आवास के बाहर गोल घेरा बनाया गया था।आरजेडी के सभी लोग इसी घेरे में खड़े होकर थाली बजाने का काम कर रहे थे।

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हुई परेशानी और अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी ने थाली बजाकर प्रतिकार किया।बता दें कि आज आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस मनाने का फैसला लिया था। पहले यह आयोजन 9 जून को आयोजित था लेकिन अमित शाह की रैली की की वजह से कार्यक्रम को 7 जून को आयोजित किया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ ताली बजाकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने थाली बजाई।

सत्ताधारी JDU ने राजद के थाली पीटो अभियान का जवाब ताली बजाकर दिया है। इसका नेतृत्व बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने खुद किया। उनके आवास पर JDU कार्यकर्ताओं ने RJD को जवाब देने के लिए तालियां बजाईं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को परेशान किया है। श्रमिकों के साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है वह चिंताजनक है। 'मैं पूछना चाहता हूं कि आप प्रवासियों को कहां से रोजगार देंगे। डेढ़ करोड लोग घर लौटे हैं। अमित शाह और नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि क्या घर लौटे लोग चोर हैं। नीतीश कुमार को श्रमिकों से माफी मांगनी चाहिए। वह पत्र बताता है कि नीतीश कुमार के डीएनए में खोट है।'

Similar Posts