< Back
Lead Story
G20 Summit : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे, अब बाइडन का इंतजार
Lead Story

G20 Summit : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे, अब बाइडन का इंतजार

स्वदेश डेस्क
|
8 Sept 2023 2:43 PM IST

नईदिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए है। पीएम बनने के बाद उनका ये पहला दौरा है। उनसे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। इसके अलावा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम का प्लेन शाम के समय दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। =बाइडेन आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आज से जी-20 देशों की बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में दुनिया के 20 ताकतवर देशों के नेता शामिल होने वाले हैं। बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं आ रहे हैं।

Similar Posts