< Back
Lead Story
इस राज्य के सांसद ने किया बड़ा ऐलान, तीसरे बच्चे के पैदा होने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम
Lead Story

Andhra Pradesh News: इस राज्य के सांसद ने किया बड़ा ऐलान, तीसरे बच्चे के पैदा होने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम

Deepika Pal
|
9 March 2025 10:25 PM IST

प्रदेश के टीडीपी सांसद का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके मुताबिक अगर कोई तीसरा बच्चा पैदा करता है तो सरकार की ओर से उसे 50 हजार का इनाम मिलेगा।

Andhrapradesh MP: आंध्र प्रदेश में जनसंख्या दर बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है वहीं इन प्रयासों के बीच प्रदेश के टीडीपी सांसद का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके मुताबिक अगर कोई तीसरा बच्चा पैदा करता है तो सरकार की ओर से उसे 50 हजार का इनाम मिलेगा। इस बड़े ऐलान की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी सराहना की है।

जानिए और क्या - क्या बोले सांसद

आपको बताते चलें कि, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने एलान करते हुए कहा, 'तीसरा बच्चे पैदा करने वाली हर महिला को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे'. इसके साथ ही ऑफर देते हुए कहा,'जिस महिला के लड़का पैदा होगा उन्हें उपहार स्वरूप एक गाय भी भेंट की जाएगी'। दरअसल सांसद आंध्र प्रदेश की विजयनगरम लोकसभा सीट से जुड़े हुए हैं।अपनी सैलरी से महिलाओं को नकद इनाम देंगे। टीडीपी सांसद ने कहा कि वो अपनी सैलरी से महिलाओं को नकद इनाम देंगे। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री नायडू जता चुके हैं चिंता

आंध्र प्रदेश में लगातार घटती जनसंख्या को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इससे पहले भी चिंता जता चुके हैं। नायडू ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में युवा आबादी है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण की बजाय दीर्घकालिक जनसांख्यिकीय प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को घोषणा की, कि सभी महिला कर्मचारियों को प्रसव के समय मातृत्व अवकाश दिया जाएगा, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों।

Similar Posts