< Back
Lead Story
नीति आयोग की नई टीम हुई गठित, शिवराज सिंह चौहान सहित इन नए नेताओं को भी मिली जगह…
Lead Story

नीति आयोग की नई टीम हुई गठित, शिवराज सिंह चौहान सहित इन नए नेताओं को भी मिली जगह…

Swadesh Digital
|
17 July 2024 12:25 AM IST

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंत्रिपरिषद में बदलाव के बाद नीति आयोग का भी पुनर्गठन किया है। नए संशोधन के बाद प्रधानमंत्री पुनर्गठित आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे। वहीं उपाध्यक्ष और अन्य पूर्णकालिक सदस्यों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंत्रिपरिषद में बदलाव के बाद नीति आयोग का भी पुनर्गठन किया है। नए संशोधन के बाद प्रधानमंत्री पुनर्गठित आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे। वहीं उपाध्यक्ष और अन्य पूर्णकालिक सदस्यों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लेकिन इस बार नीति आयोग की टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है।

शिवराज सिंह चौहान बने नए पदेन सदस्य

कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नए पदेन सदस्य के रूप टीम में जोड़ा गया है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व की भांति पदेन सदस्य बने रहेंगे।

इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह, राम मोहन नायडू, जुएल ओराम, चिराग पासवान और अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद नए विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।

सदस्य के तौर पर शामिल हुए 11 विशेष मंत्री

वहीं स्पेशल इनवाइटी यानी विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी को जगह दी गई है।

सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह और ललन सिंह, उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुअल ओरम, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंदरजीत सिंह को भी विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर चुना गया है।

Similar Posts