< Back
Lead Story
रिटायर्ड जज की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत, परिजन बोले- हत्या कर शव बिल्डिंग से फेंका
Lead Story

UP News: रिटायर्ड जज की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत, परिजन बोले- हत्या कर शव बिल्डिंग से फेंका

Deeksha Mehra
|
6 Nov 2024 9:47 PM IST

उत्तर प्रदेश। लखनऊ में रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक जज की बेटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या होने का शक जताया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार, मृतका के पति रविन्द्र कुमार द्विवेदी पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि, मृतका का पति दोनों बेटे विश्वम और अंजनेय को लेकर फरार है। यह पूरी घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है।

पैसो को लेकर करता था मारपीट

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार 6 नवम्बर को शाम लगभग पांच-साढ़े पांच बजे विश्वम ने फोन कर बताया कि प्रीति की मौत हो गई है। इस सूचना के बाद मृतका के पिता तुरंत बेटी के पहुंचे तो वहां उनकी बेटी की बॉडी पड़ी हुई थी। मृतका के पिता ने बताया कि, उसने अपने पिता को बीते दिन 5 नवंबर को कॉल कर बताया कि, पति रविंद्र पर लोन लगभग 80 लाख का है। जिसके कारण वह मारपीट कर रहा है। हो सके तो गोमतीनगर विस्तार वाला मेरा प्लाट बेचकर लोन अदा कर दीजिए।

दामाद ने ही की हत्या

मृतका के पिता ने आगे बताया कि, बेटी से बात करने के बाद पत्नी को लेकर उसके घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया तो दामाद गाली देते हुए बाहर आया और मारपीट करने लगा। बेटी से मिलने भी नहीं दिया। हम लोग वहां से वापस लौट आए। रिटायर्ड जज ने बताया कि, शादी के बाद से उनका दामाद लगातार पैसे की डिमांड करता था और बेटी से मारपीट करता था। दबाव बनाकर पैसे लेते रहता था। इसी साल जनवरी के अंत में बेटी को मारते-मारते मेरे घर लाया था। तब पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर से लिखित शिकायत की थी। मृतका के पिता ने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि मारपीट कर बेटी को ऊपर से फेंककर हत्या की है। बेटी को हमेशा धमकाता था।

Similar Posts