< Back
Lead Story
बड़ा फैसला : 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह, सुभाषचंद्र बोस की जयंती होगी शामिल
Lead Story

बड़ा फैसला : 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह, सुभाषचंद्र बोस की जयंती होगी शामिल

स्वदेश डेस्क
|
15 Jan 2022 1:06 PM IST

नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब से 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस के जश्न की शुरुआत होगी। सरकार ने ये कदम सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को शामिल करने के लिए उठाया है।

सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार का यह फैसला भारत के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी बड़ी हस्तियों को याद करने के लिहाज से उठाया गया है। गौरतलब है कि भाजपा सरकार पहले भी कई तारीखों को राष्ट्रीय महत्ता के दिवस के तौर पर घोषित कर चुकी है। इनमें 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस, 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर घोषित कर चुके हैं।

Similar Posts