< Back
Lead Story
रिलायंस जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में पहले स्थान पर : ट्राई
Lead Story

रिलायंस जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में पहले स्थान पर : ट्राई

Swadesh Digital
|
25 Sept 2020 11:10 AM IST

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जारी आंकड़ों में रिलायंस जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में पहले स्थान कायम है। ट्राई की जून 2020 की जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कुल 7.45 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं।

जून 2020 में जियो के ग्राहकों की संख्या 6.66 लाख बढ़कर 3.18 करोड़ हो गई। जून 2020 में वोडाफोन आइडिया ने 3.93 लाख ग्राहक खोए हैं। वोडाफोन आइडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 2.30 करोड़ ग्राहक हैं। वहीं इस दौरान एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 2.72 लाख घटकर 1.33 करोड़ तक पहुंच गई। सरकारी कंपनी बीएसएनएल के मप्र-छग में 19867 ग्राहक घटकर 63.7 लाख ग्राहक हो गए।

ट्राई के जून 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सर्किल में कुल 7.45 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में कुल ग्राहकों की संख्या में 20299 की गिरावट आई है।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 2020-21 की पहली तिमाही में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो को 1413.6 करोड़ रुपए की कमाई हुई। पिछली तिमाही में जियो की आय 1250 करोड़ रुपए थी। इस दौरान वोडाफोन-आइडिया की कमाई 660.6 करोड़ रही। पिछली तिमाही में वोडाफोन आइडिया ने 738 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ट्राई के मुताबिक एयरटेल को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में तिमाही के दौरान 569 करोड़ रुपए की आय हुई। इससे पहले वाली तिमाही में मप्र-छग में एयरटेल ने 585 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

जून के महीने में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 114 करोड़ रही। पूरे देश में रिलायंस जियो के 39.7 करोड़ ग्राहक, एयरटेल के 31.6 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 30.5 करोड़ और बीएसएनल के 11.8 करोड़ ग्राहक हैं।

Similar Posts