< Back
Lead Story
महंगाई के मोर्चे पर राहत, सरकार ने घरेलू गैस के बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए
Lead Story

महंगाई के मोर्चे पर राहत, सरकार ने घरेलू गैस के बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए

Prashant Parihar
|
1 Sept 2023 12:13 PM IST

नईदिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमत में कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कटौती की है। नई दरें आज (शुक्रवार) से लागू हो गईं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 157 रुपये सस्ता होकर 1680 रुपये के बजाय 1522.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 1802.50 रुपये की जगह 1636 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये से घटकर अब 1482 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1852.50 रुपये की जगह 1695 रुपये में मिलेगा।

200 रुपये घटाए

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले महीने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटाए थे। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। अगस्त में तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की थी।

Similar Posts