< Back
Lead Story
जम्मू में 6 और कश्मीर में बढ़ेगी 1 सीट, परिसीमन आयोग ने की सिफारिश
Lead Story

जम्मू में 6 और कश्मीर में बढ़ेगी 1 सीट, परिसीमन आयोग ने की सिफारिश

स्वदेश डेस्क
|
20 Dec 2021 4:02 PM IST

नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की स्थिति एकदम साफ हो गई है। पुनर्निर्धारण के लिए बने परिसीमन आयोग ने जम्मू संभाग में 6 और कश्मीर में 1 विधानसभा सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके बाद कश्मीर में 47 और जम्मू में 43 विधानसभा सीट हो जाएगी। वहीं, POK के लिए 24 सीटें रिजर्व रहेगी। नए परिसीमन के बाद राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो जाएगी। इसके साथ ही जम्मू -कश्मीर में पहली बार अनुसूचित जाति (SC) को चुनावी आरक्षण दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, परिसीमन आयोग ने एसटी के लिए 9 और एससी के लिए 7 सीटों को आरक्षित करने का प्रस्ताव रखा है। इस परिसीमन आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई कर रही हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा पैनल के पदेन सदस्य हैं। दिल्ली में आयोजित इस बैठक में जम्मू कश्मीर के विभिन्न दलों के पांच नेता शामिल है। जिसमें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी शामिल है।

Similar Posts