< Back
Lead Story
राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय
Lead Story

राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय

स्वदेश डेस्क
|
2 Feb 2023 6:34 PM IST

अयोध्या। रामकोट स्थित राम जन्म भूमि को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। राम जन्म भूमि के यलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन मंदिर में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर फोन करके अज्ञात ने धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार सुबह 5:30 बजे फोन आया। जिस पर एक अज्ञात ने 10 बजे तक रामजन्म भूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी। जब मनोज ने उनसे पूछा कि आप कौन हैं और कहां से बोल रहे हैं तो फोन करने वाले ने कहा की मैं दिल्ली से बोल रहा हूं। जल्द ही रामजन्म भूमि को बम से उड़ा दूंगा।

मनोज ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद पूरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।. सभी प्रवेश द्वारों पर वाहनों की सख्त चेकिंग जा रही है साथ ही जिस नंबर से फोन आया तो उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है की जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।

Similar Posts