< Back
Lead Story
सोशल मीडिया कंपनियों को दोहरा मापदंड छोड़कर कानून का पालन करना होगा : रविशंकर प्रसाद
Lead Story

सोशल मीडिया कंपनियों को दोहरा मापदंड छोड़कर कानून का पालन करना होगा : रविशंकर प्रसाद

स्वदेश डेस्क
|
11 Feb 2021 2:28 PM IST

नईदिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को संचालित करने वाली कंपनियों को दोहरे मापदंड छोड़कर देश के कानूनों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग के मामलों पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि सरकार सोशल मीडिया माध्यमों पर अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करती है और यह भी मानती है कि इनसे लोगों का सशक्तिकरण होता है। लेकिन यदि इनका दुरुपयोग कर झूठी खबरें और अफवाह फैलाई जाती है अथवा हिंसा भड़काने, चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चलाने वाली कंपनियों को निष्पक्ष होकर तथा देश के कानून के हिसाब से काम करना होगा। अगर वह देश के संविधान और कानूनों की अवहेलना करती हैं तो सरकार सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

Similar Posts