< Back
Lead Story
हम बात करना चाहते है लेकिन सरकार बात नहीं कर रही : राकेश टिकैत
Lead Story

हम बात करना चाहते है लेकिन सरकार बात नहीं कर रही : राकेश टिकैत

स्वदेश डेस्क
|
4 Feb 2021 7:39 PM IST

नईदिल्ली।दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन का आज 71 वां दिन है। भारतीय राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम लगातार सरकार से बात करने के लिए कह रहे हैं लेकिन सरकार बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहती है। उन्होंने गुरुवार को मंच से कहा कि हर गांव से एक ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन के फार्मूले पर काम करो, फिर आंदोलन चाहे 70 साल चले, कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने आंदोलन में शामिल लोगों को चेताते हुए कहा कोई भी आदमी गलत भाषा का उपयोग ना करे। क्योंकि ये वोट की नहीं बल्कि रोटी की लड़ाई है।उन्होंने आंदोलन स्थल पर पहुंचने वाले विभिन्न दलों के विधायकों और सांसदों को मेहमान स्वरूप बताया और साथ ही इस बात के लिए आगाह भी किया यहां वोट की बात कोई नहीं करेगा। हम मंच का सियासी इस्तेमाल नहीं होने देंगे। नेताओं को न मंच देंगे और न माइक देंगे।

बच्चे पढ़ेंगे कैसे -

उन्होंने आंदोलन के लिए फार्मूला बताते हुए कहा की गांव के लोग आंदोलन के लिए नंबर बांध लें। कहा कि हर गांव के 15 आदमी 10 दिन तक आंदोलन स्थल पर रहें और उसके बाद दूसरे 15 आदमी आ जाएं। पहले वाले गांव में जाकर अपना खेत देखें। उन्होंने इंटरनेट बंद किए जाने पर मंच से कटाक्ष किया कि यह बच्चों को न पढ़ने देने की साजिश है। स्कूल पहले से ही बंद हैं अब सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया, बच्चे पढ़ेंगे कैसे?

मीडिया के माध्यम से चर्चा जारी -

राकेश टिकैत ने कहा कि हम मंच और मीडिया के माध्यम से सरकार से बात करने के लिए कहते रहेंगे। अब यह सरकार को देखना है कि उसके पास किसानों के लिए कब समय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है। किसानों से बात न करना और दिल्ली की किलेबंदी करना सरकार की इसी रणनीति का हिस्सा है। देखते हैं सरकार कब तक किसानों की परीक्षा लेती है। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक दिल्ली की सीमा पर बैठा है।




Similar Posts