< Back
Lead Story
राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 राज्यों की 57 सीटों पर इस.. दिन होगा मतदान
Lead Story

राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 राज्यों की 57 सीटों पर इस.. दिन होगा मतदान

स्वदेश डेस्क
|
12 May 2022 4:48 PM IST

नईदिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा आज कर दी है। इन सीटों पर अब 10 जून को मतदान होगा। चुनाव आयोग के जारी शेड्यूल के अनुसार मप्र की तीन और छत्तीसगढ़ की तीन सीट भी शामिल है। इसके अलावा बिहार, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, उड़ीसा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लिए भी राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होंगे।

चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 24 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 31 मई तक के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को मतदान का तारीख रखा गया है। 10 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी और इस दिन शाम 5:00 बजे से मतों की गिनती होगी।



Similar Posts