< Back
Lead Story
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले पत्नी हुई थीं संक्रमित
Lead Story

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले पत्नी हुई थीं संक्रमित

स्वदेश डेस्क
|
29 April 2021 12:00 PM IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आम से लेकर खास तक को शिकार बना रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना की चपेट में आ गए। गहलोत ने गुरुवार को खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद देश-प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

उन्होंने लिखा, 'कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।' इससे एक दिन पहले बुधवार को ही मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

पत्नी भी हुई संक्रमित -

उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर काम करने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। उसके बाद से लगातार सभी ऑब्जर्वेशन में थे। सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ऐसे में सुनीता गहलोत के संपर्क में रहने वाले सभी परिवार व स्टॉफकर्मियों को आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी। आज जांच में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए। चिकित्सा विभाग की एक टीम सीएमआर पर बारीकी से नजर रखे हुए है। सीएमआर का पूरी तरह से सेनेटाइजशन कराया जाएगा वहीं सीएमआर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का भी टेस्‍ट कराया जाएगा।

16 हजार से अधिक नए मरीज -

इधर राज्य में बुधवार को कोरोना के 16 हजार 613 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि संक्रमण के कारण 120 मरीजों की मौत हो गई। इन आंकड़ों के साथ अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5 लाख 63 हजार 577 हो गई है, वहीं अबतक 3 हजार 926 मरीज इस बीमारी के सामने जिन्दगी की जंग हार चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय केस अब बढ़कर 1 लाख 63 हजार 372 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में राहत यह रही कि 8 हजार 303 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली।

Similar Posts