< Back
Lead Story
COWIN एप में जुड़ा नया फीचर, घर बैठे सर्टिफिकेट में ऐसे करें सुधार
Lead Story

COWIN एप में जुड़ा नया फीचर, घर बैठे सर्टिफिकेट में ऐसे करें सुधार

स्वदेश डेस्क
|
9 Jun 2021 5:36 PM IST

नईदिल्ली। कोरोना टीक लगवाने पर जारी सर्टिफिकेट में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल पर नया फीचर जोड़ दिया है। इस सुविधा के बाद सर्टिफिकेट में नाम, जन्म की तारीख, जेंडर में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बताया कि सर्टिफिकेट में कई लोग गलतियों की शिकायत कर रहे थे। खासकर विदेश जाने वाले लोगों के लिए यह सर्टिफिकेट अनिवार्य है। वहां कई लोगों के नाम के स्पेलिंग में गलतियां, जन्म की तारीख व जेंडर की गलतियां सामने आईं। उसे ठीक करने के लिए मंत्रालय ने अब नया फीचर जोड़ दिया है। इससे लोगों को अपने सर्टिफिकेट में गलतियां ठीक करना आसान हो गया है। कोविन या आरोग्य सेतु एप पर नया फीचर जोड़ दिया गया है जिसकी मदद से सर्टिफिकेट में सुधार आसान हो जाएगा।

ऐसे होगा सुधार-

  • सबसे पहले http://cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • टीकाकरण करा चुके व्यक्ति को रजिस्टर्ड मनोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • रेज एन इश्यू के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर में सुधर का ऑप्शन खुलेगा।
  • इस पर टिक करके करेक्शन किया जा सकेगा।


Similar Posts