< Back
Lead Story
हिंदू समाज हिंसक है.. राहुल गांधी के इस बयान से भड़के हिंदू, देशभर से प्रतिक्रियाएं आना शुरू...
Lead Story

हिंदू समाज हिंसक है.. राहुल गांधी के इस बयान से भड़के हिंदू, देशभर से प्रतिक्रियाएं आना शुरू...

Swadesh Digital
|
1 July 2024 5:12 PM IST

राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।

राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यहां नहीं रूके शिव जी की तस्‍वीर दिखाते हुए उन्‍होनें कहा कि शिव जी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत, अभय मुद्रा करते हैं... अहिंसा की बात करते हैं। उन्‍होनें कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा... नफरत नफरत नफरत असत्‍य असत्‍य असत्‍य करते हैं।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह पूरे हिंदू समुदाय पर हमला है।

राहुल गांधी के इस बयान ने देश भर के हिंदूओं की भावनाओं को आहात किया है। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए, उनके इस बयान पर आपत्ति जता रहे हैं और उन्‍हें माफी मांगने को कह रहे हैं।

Similar Posts