< Back
अन्य खेल
ओलंपिक : पीवी सिंधु ने जीता क्वार्टर फाइनल, अब मेडल बस एक कदम दूर
अन्य खेल

ओलंपिक : पीवी सिंधु ने जीता क्वार्टर फाइनल, अब मेडल बस एक कदम दूर

स्वदेश डेस्क
|
30 July 2021 3:43 PM IST

टोक्यो। भारत के लिए ओलंपिक में आज का दिन बेहद ख़ास रहा। बॉक्सिंग में महिला मुक्केबाज लवलीना ने क्वार्टर फाइनल जीतकर जहां एक ओर मेडल पक्का कर दिया। इसके बाद भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की नंबर चार वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची को हराकर महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर एक और मेडल की उम्मीद बना दी। सिंधु ने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराया। सिंधु और यामागुची के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला 56 मिनट तक चला।

पहले सेट को सिंधु ने 21-13 के स्कोर से अपना नाम किया। इसके बाद यामागुची ने दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी मेहनत करने के लिए मजबूर किया। भारतीय शटलर को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिंधु ने मैच जीत लिया। क्वार्टर फाइनल के दूसरे गेम में सिंधु और यामागुची के बीच 54 शॉट की रैली हुई और यह एक मिनट दो सेकेंड तक चली।

Similar Posts