< Back
Lead Story
कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई? इस दिन होगी शादी
Lead Story

PV Sindhu Engagement: कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई? इस दिन होगी शादी

Deepika Pal
|
14 Dec 2024 7:33 PM IST

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द शादी के बंधन में बनने वाली है जहां आज शनिवार को उन्होंने वेंकट दत्ता साई के साथ सगाई की है।

PV Sindhu Engagement: भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द शादी के बंधन में बनने वाली है जहां आज शनिवार को उन्होंने वेंकट दत्ता साई के साथ सगाई की है जहां पर आने वाले 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी होगी। सगाई की तस्वीरें खिलाड़ी सिंधु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ दिया कैप्शन

आपको बताते चलें कि, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपनी सगाई की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेर की है। जिसमें मैं अपने होने वाले पति वेंकट दत्ता साई के साथ नजर आ रही है। दोनों हाथ में रिंग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। फोटो देखने में इंगेजमेंट का सेटअप लग रहा है और पीछे बोर्ड पर मिस टू मिसेज लिखा है।कैप्शन में उन्होंने लेबनानी राइटर खलील जिब्रान का एक कोट लिखा है, 'जब प्रेम तुम्हें इशारा करता है, तो उसे फॉलो करो, क्योंकि प्यार अपने अलावा कुछ नहीं देता।'

कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति

यहां पर खिलाड़ी पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई की बात करें तो, उनके पति हैदराबाद के रहने वाले हैं और एक बिजनेसमैन हैं। वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं।शादी 22 दिसंबर को होने जा रही है। बताया जा रहा है कि उनकी शादी के फंक्शन तीन दिनों तक उदयपुर में चलेंगे और फिर 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा।

Similar Posts