< Back
Lead Story
इस दिन पटना में लॉन्च होगा पुष्पा का ट्रेलर, साउथ नहीं अब नॉर्थ इंडिया पर करेगा राज
Lead Story

Pushpa 2 Trailer: इस दिन पटना में लॉन्च होगा पुष्पा का ट्रेलर, साउथ नहीं अब नॉर्थ इंडिया पर करेगा राज

Deepika Pal
|
13 Nov 2024 5:52 PM IST

पुष्पा 2 के ट्रेलर को लेकर अपडेट सामने आई है जब बिहार की राजधानी पटना में पुष्प राज एंट्री लेगा यानी यहां पर ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

Pushpa 2 Trailer: पुष्पा की दीवानों का इंतजार अब खत्म हुआ है इसके बाद पुष्पा 2 के ट्रेलर को लेकर अपडेट सामने आई है जब बिहार की राजधानी पटना में पुष्प राज एंट्री लेगा यानी यहां पर ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। हैदराबाद की वजह पटना में ट्रेलर को जारी करने के पीछे एक बड़ी वजह सामने आ रही है चलिए जानते हैं पूरी खबर में।

17 नवंबर को लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर

मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है इससे पहले फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को बिहार की राजधानी पटना में जारी किया जाएगा। नवंबर के महीने में दरअसल हैदराबाद में कर्फ्यू की स्थिति है जो माह अंत तक सुधरेगी नहीं यह एक वजह है। इसके अलावा मेकर्स का प्लान इस बार साउथ की जगह नॉर्थ इंडिया को साधने की तरफ है।कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि पिक्चर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई हिंदी पट्टी से ही करेगी। नॉर्थ में पुष्पा के दीवाने काफी है।

पटना में यहां लॉच होगा पुष्पा 2’ का ट्रेलर

यहां पर पुष्पा 2 के ट्रेलर को लेकर ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी दी गई है। यहां 17 नवंबर को ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा तो वहीं पर पटना के गांधी मैदान में शाम 5 बजे से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है। खबर है कि इस इवेंट में अल्लू अर्जुन पहुंचेंगे। पिछली फिल्म के मुकाबले यह फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी।

Similar Posts