< Back
Lead Story
दो खेमों में बंटी पंजाब कांग्रेस, सिद्धू जुटा रहे समर्थन, कैप्टन माफी पर अड़े
Lead Story

दो खेमों में बंटी पंजाब कांग्रेस, सिद्धू जुटा रहे समर्थन, कैप्टन माफी पर अड़े

स्वदेश डेस्क
|
21 July 2021 1:41 PM IST

नवजोत सिद्धू 62 विधायकों संग दरबार साहिब पहुंचे

अमृतसर।पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने आज अपने आवास पर बैठक बुलाई।सूत्रों के अनुसार 62 विधायक इस बैठक में शामिल हुए। वह विधायकों सहित श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे।

नवजोत सिद्धू के घर से सभी विधायक बस द्वारा दरबार साहिब पहुंचे। कैबिनेट मंत्री खजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया। यह सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। 83 में से 62 विधायकों के समर्थन से सिद्धू की स्थिति कैप्टन अमरिंदर सिंह की तुलना में बेहतर दिख रही है।

नवजोत सिद्धू की नियुक्ति के बाद भी अमरिंदर सिंह और उनके बीच की दूरियां कम होती नजर नहीं आ रही है। नियुक्ति के चार दिन बाद भी कैप्टन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कैप्टन अब भी सिद्धू की सार्वजनिक माफी मांगने पर अड़े हुए है। दोनों नेताओं के बीच जारी इस तल्खी ने स्पष्ट कर दिया है की पंजाब कांग्रेस में दो खेमों में बंट चुकी है।

Similar Posts