< Back
Lead Story
पंजाब से देहरादून पहुंची कांग्रेस में कलह की आग, कैप्टन को हटाने की मांग तेज
Lead Story

पंजाब से देहरादून पहुंची कांग्रेस में कलह की आग, कैप्टन को हटाने की मांग तेज

स्वदेश डेस्क
|
25 Aug 2021 2:56 PM IST

देहरादून। पंजाब कांग्रेस में जारी कलह थमने की जगह बढ़ता जा रहा है। अमरिंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर बैठक करने के बाद बुधवार को बागी मंत्री और विधायकों द्वारा खुले तौर पर कैप्टन को हटाए जाने की मांग उठाने से प्रदेश की राजनीति में तूफान आ गया है। ये सभी नेता आज कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मिलने के लिए देहरादून पहुंच गए ।

पंजाब में कांग्रेस के राजनीतिक घमासान के बीच प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने ने कहा है कि इस उठापटक में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्धू अलग राजनीतिक परिवेश से आए हैं। ऐसे में उन्हें कांग्रेस का उतना ज्ञान नहीं है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इस उठापटक के पीछे केवल वही हैं।

पंजाब के नाराज नेताओं से बात करने के बाद हरीश रावत ने कहा कि असंतुष्ट लोगों के जो भी कारण हैं उनका समाधान निकाला जाएगा और आगामी चुनाव में हम सब सामूहिक रूप से काम करेंगे। हरीश रावत ने नाराज विधायकों से दोपहर 12 बजे के बाद बैठक कर उनकी नाराजगी जानी। वह देर शाम केंद्रीय नेतृत्व को घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।

Similar Posts