< Back
Lead Story
पंजाब में जारी कलह के बीच चरणजीत चन्नी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, रखी ये मांगें
Lead Story

पंजाब में जारी कलह के बीच चरणजीत चन्नी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, रखी ये मांगें

स्वदेश डेस्क
|
1 Oct 2021 6:24 PM IST

नई दिल्ली। पंजाब में जारी राजनीतिक कलह के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। चन्नी की सीएम बनने के बाद पीएम के साथ ये पहली भेंट है। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री चन्नी ने पीएम आवास से बाहर आने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा की ये एक सौजन्य मुलाकात थी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ सौजन्य भेंट थी, अच्छे माहौल में बातचीत हुई। मैंने उनसे तीन बिल का झगड़ा खत्म करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वो भी इसका हल ढूंढना चाहते हैं। मैंने किसानों से उन्हें बात शुरू करने की बात की। मैंने कोविड की वजह से बंद हुए भारत-पाकिस्तान कॉरिडोर को तुरंत खोलने के लिए कहा है ताकि श्रद्धालु वहां जाकर अपनी श्रद्धा सुमन भेंट कर सकें।

उन्होंने बताया की पंजाब में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होती है लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने इसे 10 अक्टूबर किया है। मैंने इसे अभी शुरू कराने का अनुरोध किया है।उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की थी।

Similar Posts