< Back
Lead Story
उप्र, मप्र के बाद अब गुजरात में चला बुलडोजर, रामनवमी पर पथराव करने वालों की संपत्ति ध्वस्त
Lead Story

उप्र, मप्र के बाद अब गुजरात में चला बुलडोजर, रामनवमी पर पथराव करने वालों की संपत्ति ध्वस्त

स्वदेश डेस्क
|
15 April 2022 7:03 PM IST

खंभात। उत्तरप्रदेश से शुरू बुलडोजर एक्शन मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात पहुंच गया। खंभात में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा पर पथराव करने वाले दंगाइयों की संपत्ति पर सरकार ने बुलडोजर फेर दिया।

aबता दें की रामनवमी पर गुजरात के खंभात के अलावा हिम्मतनगर और द्वारका में भी पथराव हुआ था। खंभात में हुए पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रशासन ने खंभात में दंगाइयों पर कार्रवाई करते हुए हिंसा वाली जगह पर स्थित उनकी वैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

प्रशासन का कहना है की ये सभी अवैध निर्माण था,आरोपियों ने जो अतिक्रमण किया था, उसे गिरा दिया गया है। इन अवैध निर्माण थे, वहां से आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं, इसलिए एक्शन लिया गया। इस तरह से हिंसा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान सुरक्षा के लिहाज भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम और अन्य बड़े अधिकारी भी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे।


Similar Posts