< Back
Lead Story
प्रो कबड्डी लीग का आगाज आज, जानिए किसके बीच होगा पहला मैच, कहां देख पाएंगे लाइव?
Lead Story

Pro kabaddi league 2024: प्रो कबड्डी लीग का आगाज आज, जानिए किसके बीच होगा पहला मैच, कहां देख पाएंगे लाइव?

Jagdeesh Kumar
|
18 Oct 2024 11:44 AM IST

Pro Kabaddi League का यह 11वां सीजन है, जिसके सारे मैच हैदराबाद, नोएडा और पुणे के मैदान में खेले जाएंगे।

कबड्डी के दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज यानी शुक्रवार से प्रो कबड्डी लीग 2024(PKL 2024) का आगाज हो रहा है। पीकेएल का यह 11वां सीजन है। जिसके सारे मैच हैदराबाद, नोएडा और पुणे के मैदान में खेले जाएंगे।

प्रो कबड्डी लीग 2024 का पहला मैच

प्रो कबड्डी लीग 2024 का पहला मैच तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा, जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, आज ही दूसरा मुकाबला रात 9 बजे से दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा।


कब और कहां खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच

हैदराबाद 18 अक्टूबर से नौ नवंबर तक कबड्डी मैचों के पहले चरण की मेजबानी करेगा वहीं नोएडा इंडोर स्टेडियम 10 नवंबर से दो दिसंबर तक निर्धारित दूसरे चरण का आयोजन स्थल होगा। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन से 24 दिसंबर के बीच अंतिम चरण का आयोजन होगा। जबकि आगे के प्लेऑफ वाले मैचों की घोषणा बाद में की जाएगी।


कहां देख सकेंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच

प्रो कबड्डी लीग के मैच टीवी और ओटीटी दोनों जगह देख सकते हैं। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग - अलग चैनलों में देख सकते हैं। वहीं, डिज्नी+हॉटस्टार ऐप प्रो कबड्डी लीग 2024 के सारे मैच देखे जा सकते हैं।

Similar Posts