< Back
Lead Story
भारत पहुंचे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोख, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
Lead Story

भारत पहुंचे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोख, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

स्वदेश डेस्क
|
7 Jan 2023 12:00 PM IST

प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8 जनवरी से शुरू होगा

नईदिल्ली। सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शनिवार तड़के नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। वो मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विशेष रूप से शामिल होंगे। यह सम्मेलन 8 जनवरी से शुरू होगा।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक जामनगर के दौरे के बाद वो इंदौर जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान संतोखी 8 जनवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर मुलाकात करेंगे। 9 जनवरी को वो इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलेंगे।

चंद्रिका प्रसाद संतोखी 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। वे समापन सत्र और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेंगे। वो 12 जनवरी को अहमदाबाद जाएंगे। 14 जनवरी को भारत से रवाना होंगे।

Similar Posts