< Back
Lead Story
साउथ के रंग में रंगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, सामने आया शानदार पोस्टर
Lead Story

David Warner: साउथ के रंग में रंगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, सामने आया शानदार पोस्टर

Deepika Pal
|
15 March 2025 9:16 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ी खास खबर सामने आई है जहां वे जल्द ही फिल्मों में एंट्री ले सकते हैं।

David Warner Poster: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वही पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ी खास खबर सामने आई है जहां वे जल्द ही फिल्मों में एंट्री ले सकते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर सामने आया है।

इस फिल्म से एंट्री कर सकते हैं डेविड वॉर्नर

आपको बताते चलें कि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर तेलुगु भाषा की फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से डेब्यू करने वाले हैं यह उनकी पहली फिल्म होगी जिसमें वे कैमियो रोल कर सकते हैं। 15 मार्च को मेकर्स ने इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. उनका एक पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में डेविड का अंदाज शानदार लग रहा है. वो साउथ के रंग में रंगे दिख रहे हैं।

फैंस हुए पोस्टर को देखकर एक्साइटेड

आपको बताते चलें कि, फिल्म में डेविड वॉर्नर के पोस्टर को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि, इस फिल्म की बात की जाए तो, माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में तेलुगु एक्टर नितिन लीड रोल में हैं. श्रीलीला भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वेंकी कुडूमुला ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसके अलावा वो ‘पुष्पा’ के अंदाज में रील्स बनाकर शेयर करते थे. अब वो खुद साउथ के रंग में रंगे जाने के लिए तैयार हैं।


Similar Posts