< Back
Lead Story
माफिया अतीक के शूटर्स को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, चार दिन की मिली रिमांड
Lead Story

माफिया अतीक के शूटर्स को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, चार दिन की मिली रिमांड

स्वदेश डेस्क
|
19 April 2023 1:26 PM IST

पुलिस ने पूछने के लिए 100 सवाल तैयार किए

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनो शूटर्स को आज पुलिस ने सीजीएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस की रिमांड अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने तीनो शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को 14 दिन की रिमांड मांगी है। लेकिन कोर्ट ने तीनों शूटरों की चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की।

सीजेएम ने पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेश किया जाए। कस्टडी में ही अतीक और अशरफ की हत्या के कारण देर शाम तक कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे।पुलिस की टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम उनसे मोबाइल और हथियार को लेकर सवाल पूछेगी। पुलिस की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।

Similar Posts