< Back
Lead Story
शोपियां में पुलिस बल ने मार गिराए दो अज्ञात आतंकवादी
Lead Story

शोपियां में पुलिस बल ने मार गिराए दो अज्ञात आतंकवादी

Swadesh Digital
|
10 Nov 2020 11:15 AM IST

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां के कुटपोरा इलाके में चल रहे ऑपरेशन में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।बता दें कि हाल ही में सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। हालांकि, मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रात के समय आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया था। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों को जवानों ने चुनौती दी और उनमें से तीन को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान, सेना के एक अधिकारी के अलावा तीन जवान शहीद हो गए। इस बीच, श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि रात के एक बजे के करीब बीएसएफ के गश्ती दल ने नियंत्रण रेखा से करीब 3.5 किलोमीटर दूर एंटी इनफिल्ट्रेशन ऑब्सटेकल सिस्टम (एलओसी बाड़) के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

Similar Posts