< Back
Lead Story
एंटीलिया और मनसुख हिरेन मौत मामले में प्रदीप शर्मा को हिरासत में लिया
Lead Story

एंटीलिया और मनसुख हिरेन मौत मामले में प्रदीप शर्मा को हिरासत में लिया

Prashant Parihar
|
17 Jun 2021 11:30 AM IST

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' के पास जिलेटिन भरी कार रखने और व्यापारी मनसुख हिरेन मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पूर्व पुलिस अधिकारी एवं शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए की टीम मेडिकल जांच कराने के बाद प्रदीप शर्मा को आज ही एनआईए की विशेष अदालत में पेश करेगी।

एनआईए ने गुरुवार की सुबह लोनावाला स्थित एक रिसोर्ट से प्रदीप शर्मा को हिरासत में ले लिया था और उन्हें मुंबई स्थित दफ्तर में लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की दूसरी टीम ने आज सुबह 6 बजे भारी पुलिस बल के साथ अंधेरी के भगवान भवन स्थित प्रदीप शर्मा के निवास पर छापा मारा था और 5 घंटे की गहन तलाशी कर महत्वपूर्ण कागजपत्र बरामद किया है।

ये है मामला -

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के पास से 25 फरवरी को संदिग्ध हालात में खड़ी स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। इसके बाद व्यापारी मनसुख हिरेन का शव 5 मार्च को मुंब्रा खाड़ी से बरामद किया गया था। अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो कार मनसुख हिरेन की ही थी। इस मामले में एनआईए ने 11 जून को संतोष शेलार और आनंद शर्मा को गिरफ्तार किया था। दोनों 21 जून तक एनआईए की हिरासत में हैं। इन दोनों से मिले सबूतों के आधार पर एनआईए ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है।

वीआरएस लेकर शिवसेना से जुड़े -

इससे पहले एंटीलिया प्रकरण और मनसुख मौत मामले में एनआईए ने प्रदीप शर्मा से 2 बार में कुल 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। प्रदीप शर्मा अपने पुलिस कैरियर में 103 एनकाउंटर कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया था और शिवसेना से जुड़ गए थे। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदीप शर्मा शिवसेना के टिकट पर नालासोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

7 आरोपी गिरफ्तार -

सूत्रों के अनुसार इस मामले में एनआईए अब तक कुल 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे और रियाज काजी, पूर्व पुलिस निरीक्षक सुनील माने, पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे, क्रिकेट बुकी नरेश गोरे, संतोष शेलार और आनंद शर्मा शामिल हैं। सचिन वाझे को 13 मार्च को गिरफ्तारी के बाद 15 मार्च को सहायक निरीक्षक पद से निलंबित कर दिया गया।

Similar Posts