< Back
Lead Story
ट्रेक्टर रैली की पर पुलिस और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति, किसान जिद पर अड़े
Lead Story

ट्रेक्टर रैली की पर पुलिस और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति, किसान जिद पर अड़े

स्वदेश डेस्क
|
21 Jan 2021 4:45 PM IST

नईदिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 57वें दिन भी जारी है। किसान गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेक्टर रैली निकलने की जिद पर अड़े है। दिल्ली पुलिस ने आज किसान संगठनों से चर्चा कर मनाने का प्रयास किया जो बेनतीजा रहा। बैठक में दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीपी) एसएस यादव बैठक के लिए सिंघू सीमा के पास मंट्राम रिजॉर्ट पहुंच चुके है। उनके साथ बैठक में स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) डिपेंडर पाठक, स्पेशल सीपी संजय सिंहमौजूद थे।

किसान रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग पर अड़े रहे। किसान नेता दर्शन पाल ने बताया की बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने कह दिया है कि हम रिंग रोड पर ही रैली करेंगे। फिर पुलिस ने कहा कि ठीक है हम देखते है। कल हमारी पुलिस के साथ फिर बैठक होगी। वहीँ मनीष अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी(ट्रैफिक) ने कहा की गणतंत्र दिवस परेड को बिना किसी व्यवधान के कराना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।






Similar Posts