< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री शनिवार को शुरू करेंगे टीकाकरण अभियान,  CO-WIN एप होगा लांच
Lead Story

प्रधानमंत्री शनिवार को शुरू करेंगे टीकाकरण अभियान, CO-WIN एप होगा लांच

स्वदेश डेस्क
|
14 Jan 2021 2:51 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है की इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश भर में कुछ स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। शनिवार से शुरू होने वाले सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से पहले देश के सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पीएम इसी दिन टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के साथ CO-WIN एप भी लांच करेंगे। नीति आयोग के सदस्य डॉ.वी.के.पॉल, (स्वास्थ्य) ने बताया की शुरुआत में देश भर में करीब 3,000 सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण किया जाएगा। 15-20 दिन बाद इसे बढ़ाकर 5,000 सेंटर से ज़्यादा कर दिया जाएगा। बाद में समय और आवश्यकता के अनुसार इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

Similar Posts